रोशनी जिंदगी की…

रोशनी जिंदगी की…

0
95

रोशनी जिंदगी की…

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा. इन्सानियत से रहना फर्ज है हमारा। अगर तुम किसी का दिल भी जलाओगे, रिश्ते दूँट जाऐगे कभी मिला न पाओंगे। हमेशा दूसरों के लिए कुछ करना भी सीख लो. अनमोल है यह जिंदगी सँभालके रख लो। मीठी-मीठी बोली हो अगर हमारी, प्यार से बोलेगी हमे दुनिया भी सारी । कुछ अच्छा करते समय भी ना रुकना, झूठी बातों के सामने कभी मत झुकना।

सच्ची दोस्ती निभाना, कभी वार न करना, दोस्ती के लिए कभी कुछ करार ना करना ।

झूठ कितना भी बडा हो, कभी मत डरना सच्चाई के साथ उसका सामना करना ।

बचपन से जिन्होंने किया तुम्हारा पोषण, उन्हे कभी ना भूलना, उनका नाम करना रोशन ।

कभी मत सीखना किसी का दिल जलाना,

हमेशा दूसरों के चेहरे पे हँसी खिलाना ।

जिनके साथ तुम्हारा बचपन है खिला, दोस्तों के साथ बढकर दुनिया भी दे हिला । हमपे जिनके उपकार है, उन्हे ना भूलना, खुशी के झूले पे तुम हमेशा ही झूलना। जन्म दिया हमे जिन्होंने, वो माँ-बाप है हमारे, क्या चाहेंगे वो दोनो, सिवा भले से तुम्हारे, हमे जन्म देकर उन्होंने, हमेशा किया है एहसान,

उनको मत भूलना तुम, वो है हमारी पहचान । प्यार तो ही अनमोल चीज है दुनियादारी की, प्यार से जीना ही है रोशनी जिंदगी की ।।

. प्रेरणा नवनाथ चोरमले, बारामती…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here